मेरा Youtube channels search रिजल्ट में क्यों नहीं आ रहा है ?
जैसा मैंने देखा , आपका चैनल Tech Channel है जिसमें कॉम्पिटीशन बहुत ज्यादा है। इसमें घबराने की बात बिलकुल नहीं है आप बस अपना काम मेहनत और लगन से करते रहिये नतीजे अच्छे ही आएंगे। वेब की दुनियां में अब फटाफट जैसा कुछ भी नहीं रह गया, समय के साथ साथ Internet पर कार्य करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसमें भारत औवल है।
1 – अपने चैनल पर कंटेंट यूनिक डालें
2 – दूसरों के बनाये कंटेंट को कॉपी करने अपना कंटेंट न बनाएं
3 – आपका कंटेंट दूसरों से कैसे अलग है और लोग उसे क्यों देखें यह आपको तय करना है
4 – जल्दी जल्दी कंटेंट डालने के चक्कर में क्वालिटी ख़राब न करें
5 – वीक में एक कंटेंट जाय पर बेहतर, जिसे देखकर लोगों को लगे की हां आज मैंने कुछ जाना व सीखा
6 – अपना टार्गेटेड ऑडियंस आपको ही तय करना है
7 – अपने ऑडियंस के सवाल को जवाब अथवा कमेंट को फॉलो करें
मेरा Youtube channels search रिजल्ट में क्यों नहीं आ रहा है ?
8 – अपने ऑडियंस से लगातार जुड़े रहें और उनके कहे के अनुसार भी कुछ वीडियो बनाएं
9 – अपने ऑडियंस को अपना कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए प्रेरित करें
10 – अगर आपकी कमाई अच्छी हो रही है तो आप अपने ऑडियंस को बढ़ाने के लिए किसी प्रकार के कॉम्पिटिशन अथवा फ्री गिफ्ट जैसा कांटेस्ट चला सकते हैं
11 – आपके कंटेंट से रिलेटेड अगर कोई वेबसाइट है तो आप वहां पर अपना वीडियो शेयर करने की इज़ाज़त मांगे
12 – अगर कोई फेसबुक ग्रुप आपके कंटेंट के अनुसार दिखता है तो वहाँ भी अपने कंटेंट को शेयर करने की इज़ाज़त मांगे
13 – अपने वीडियो के अनुसार उसका SEO भी करें जैसे – Title , Keyword , Description इत्यादि इस प्रकार बनाएं की वह गूगल सर्च इंजन में भी दिखाई दे
14 – अपने चैनल को और प्रभावी बनाने के लिए अपने वीडियो कंटेंट से मिलते जुलते अन्य चैनल को भी आप subscribe करें जिसके ऑडियंस ज्यादा हों
15 – अगर आपका कंटेंट हिंदी में है तो हिंदी ऑडियंस को टारगेट करें
16 – हिंदी Blogger और Vlogger कम्युनिटी को ज्वाइन कर वहाँ आप अपना वीडियो शेयर करें
Currently it looks like BlogEngine is the preferred blogging platform available right
now. (from what I’ve read) Is that what you are using on your blog?
These are truly impressive ideas in about blogging. You have touched some pleasant points here.
Any way keep up wrinting.