Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card): भारत सरकार की एक खास योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को असंगठित क्षेत्र में आमतौर पर मनी लेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले उच्च-ब्याज दरों से बचाना है। Kisan Credit Card के जरिए किसानों को वर्तमान में 1.6 लाख रुपए का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है। तो वहीं 3 साल में किसान इस योजना के द्वारा 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं। इस कार्ड में ब्‍याज दर भी बेहद कम 4 प्रतिशत सालाना है लेकिन इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरुरी है। इस योजना के बारे में ज्‍यादा जानकारी आपको हम इसी लेख में आगे बता रहे हैं।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सुधार कैसे करें

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका (How to get a Kisan Credit Card)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इस फॉर्म को आपको अपनी जमीन के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा।
  • यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है।

किसान क्रेडिट कार्ड कहां-कहां से प्राप्‍त कर सकते हैं? (Where can I get a Kisan Credit Card?)

ज्‍यादातर किसानों के मन में ये सवाल होता है कि वे कैसे इस कार्ड के लिए आवेदन करें। योजना के मुताबिक ये कार्ड किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्स्सि बैंक, ओडिसा ग्राम्‍य बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, वाणिज्‍य ग्रामीण विकास बैंक और आईडीबीआई बैंक से भी यह कार्ड प्राप्‍त किया जा सकता है। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) रुपे केसीसी जारी करता है।

आत्‍मनिर्भर भारत अभियान (Atmanirbhar Bharat Abhiyan): 20 लाख करोड़ का पैकेज किस तरह से बटेगा जानिए यहां

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्‍याज दर (Interest Rate On Kisan Credit Card)

आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं। वैसे तो 9 प्रतिशत की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इस पर 2 प्रतिशत की सब्सिडी देती है। इस लिहाज से यह 7 प्रतिशत हुआ। वहीं अगर किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है तो उसे 3 प्रतिशत की और छूट मिल जाती है। यानी इस शर्त पर उसको लोन पर महज 4 प्रतिशत ब्याज देना होता है।

वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के बारे में पूरी जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ (Kisan Credit Card Features And Benefits)

किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है। 1.6 लाख रुपये तक का लोन अब बिना गारंटी मिल रहा है। पहले इसकी सीमा 1 लाख रुपये थी। सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल/संरक्षित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए यदि आवेदन करना है तो इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि में खाता होना आवश्यक है। सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं।

पीएम स्वामित् योजना (PM Swamitva Yojana) क्या है इसके फायदे क्या हैं?

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र हैं? (Who is eligible for Kisan Credit Card?)

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लिए पात्रता न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 75 वर्ष है। यदि उधारकर्ता एक वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक आयु) है, तो सह-उधारकर्ता अनिवार्य है जहां सह-उधारकर्ता एक कानूनी उत्तराधिकारी होना चाहिए। सभी किसान – व्यक्ति / संयुक्त कृषक, मालिक।

PM गरीब कल्याण योजना का लाभ और अन् जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं? (How can check Kisan Credit Card Balance?)

अपने किसान क्रेडिट कार्ड खाते में शेष राशि की जांच करने के लिए, आपको सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करना होगा जिसने आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया है। वैकल्पिक रूप से, आप अपने खाते में शेष राशि की जांच करने के लिए बैंक की शाखा पर जा सकते हैं।

PM Kisan Maandhan Yojana: किसान अब कमा सकेंगे 36000 रुपये सालाना, जाने क्या है प्रोसेस

किसान क्रेडिट कार्ड में क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज चाहिए? (What documents are required in Kisan Credit Card?)

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सही से भरा हुआ आवेदन फॉर्म आवश्यक है। इसके अलावा आईडी प्रूफ के तौर पर पहचान पत्र, पैन कार्ड, पास, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी हैं। पता प्रूफ के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड, पास, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक दस्तावेज दिखाना होगा।

किसान विकास पत्र (KVP): ब्‍याज दर, निवेश सीमा और लॉक इन पीरियड

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है? (How much loan can be availed on Kisan Credit Card?)

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है। इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है। 3 साल में किसान इसके माध्यम से 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इस कार्ड में ब्याज दर भी बेहद कम 4 प्रतिशत सालाना है।

PM किसान सम्‍मान निधि योजना लिस्‍ट, स्‍टेटेस और रजिस्‍ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न (Frequently Asked Questions)

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2021? (How to get Kisan Credit Card 2021?)

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी सरकारी अथवा गैर सरकारी बैंक में जा सकते हैं। बैंक में आपका खाता होना जरूरी है। यदि आपके पास खाता नहीं है तो किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा लें।

किसान क्रेडिट चेक कैसे करें?(How to do Kisan Credit Check?)

स्टेप 1 – बैंक की वेबसाइट पर जाएं और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें।
स्टेप 2- application स्टैटस ट्रैक करने के लिए application status/check ऑप्शन ढूँढ़े यह क्रेडिट कार्ड के लिए है I
स्टेप 3 – application/रेफरेंस नंबर या मोबाइल नंबर जैसे जरूरी जानकारी भरें।

किसान क्रेडिट कार्ड के क्‍या फायदे हैं? (What are the benefits of Kisan Credit Card?)

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किसान खेती से जुड़ी जरूरत की चीजें खरीद सकता है और बाद में फसल बेचकर अपना लोन दे सकता है। इसका एक बड़ा फायदा खासकर गरीब किसानों को होता है जिनके पास खेती की जमीन कम होती है। इसमें 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए जमीन को बंधक बनाए रखने की जरूरत नहीं है।

किसान क्रेडिट कार्ड कब तक बनेगा? (How long will the Kisan Credit Card be made?)

14 दिन के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) आपको मिल जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं? (How can I get Kisan Credit Card online?)

जो किसान ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं वे यहां पर बताए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो कर सकते हैं:
सबसे पहले आप अपने पसंदीदा बैंक की वेबसाइट पर जाएं और फिर वहां पर किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
आवेदन फॉर्म को विधिवत भरें।
इसके बाद आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों को निकटतम बैंक की शाखा में जमा करें।

एसबीआई का किसान क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्‍त कर सकते हैं? (How caan get SBI Kisan Credit Card?)

एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए भौतिक रुप से फार्म को जमा करना आवश्यक है। आवेदन को एसबीआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है या नजदीकी बैंक शाखा में पूछा जा सकता है। नजदीकी SBI शाखा में विधिवत भरा हुआ आवेदन जमा करें।

लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे चैनल को फेसबुकट्वीटर और इंस्‍टाग्राम पर फॉलो और लाइक करें।

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग से MA करने के बाद से दैनिक भास्कर, Zee रायपुर, बंसल आदि चैनलों से इंटर्नशिप करने के बाद मैंने स्थाई तौर पर पत्रिका न्यूज पेपर से 2013 में रिपोर्टर के रूप में अपना वास्तविक कैरियर शुरू किया। यहाँ पर 3 साल काम करने के बाद मैंने बेंगलोर में 2017 से 2020 तक 3 साल Greynium Information Technologies Pvt Ltd [Hindi Oneindia (Hindi Goodreturns)] में बतौर Sub-Editor काम किया। 2019 से मै लगातार इस वेबसाईट के लिए लिख रही हूँ।

3 thoughts on “Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?”

Leave a Comment