बहुबली 1 और बाहुबली 2 की अपार सफलता के बाद दर्शको को उम्मीद है की राजामौली और प्रभास बाहुबली 3 फ़िल्म जरूर बनायेगे। जब प्रभास से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया की क्या बाहुबली 3 फ़िल्म बनायीं जाएगी तो प्रभास ने कहा की उनको बाहुबली 3 की कोई जानकारी नहीं है पर वो बाहुबली 3 में काम करना पसंद करेंगे।
अभी ये पूरी तरह से क्लियर नहीं है की क्या बास्तव में बाहुबली 3 फिल्म बनाई जा रही है या नहीं? पर बाहुबली 2 को देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है की जल्द ही बाहुबली 3 फिल्म बनाई जा सकती है। हम आप को यहाँ बतायेगे की ऐसे कयास क्यों लगाए जा रहे है?
बाहुबली 2 में दिखाया गया की अमरेंद्र बाहुबली भल्लालदेव को मार देते है। पर उनके पिता विशालदेव का अंत नहीं दिखाया गया, जबकि के बाहुबली सीरीज के वो एक प्रमुख बिलन थे।
जैसा की आप ने बाहुबली फिल्म के शुरआत में देखा है की कटप्पा की लड़ाई काबुल के अशलम खान के साथ होती है। उस लड़ाई में अशलम खान, कटप्पा की बहादुरी और बफादारी देख कर बहुत खुस होता और कहता है की आप को जब भी मेरी जरुरत हो याद जरूर करना, भूलना नहीं की आप का एक दोस्त भी है। माना ये जा रहा है की बाहुबली 3 में उनका रोल हो सकता है।
बाहुबली 1 और बाहुबली 2 दोनों ही फिल्म में भल्लालदेव की पत्नी के बारे में नहीं दिखाया गया, जबकि फ़िल्म में बल्लालदेव का बेटा दिखाया गया था। तो हो सकता है बाहुबली 3 में भल्लालदेव की पत्नी की कहानी दिखाई जा सकती है।
बाहुबली बिना कटप्पा के कोई सोच भी नहीं सकता पर बाहुबली में अब तक कटप्पा की पास्ट लाइफ के बारे में कुछ भी नहीं दिखाया गया है। तो हम ये भी उम्मीद कर सकते है की सायद कटप्पा की पास्ट लाइफ बाहुबली 3 में दिखाई जा सकती है की वो गुलाम कैसे बने।
यदि आप भी फिल्म बाहुबली 3 की रिलीज़ को लेकर उत्सुक है तो अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताये।
[…] क्या है सच बाहुबली 3 के रिलीज़ के बारे मे… […]
[…] क्या है सच बाहुबली 3 के रिलीज़ के बारे मे… […]
[…] क्या है सच बाहुबली 3 के रिलीज़ के बारे मे… […]