जम्मू कश्मीर के युवाओं के हाथ में अब पत्थर नहीं बल्कि भारतीय सेना की बंदूक़ होगी, जो कि देश की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। ये बदलते कश्मीर की कहानी है, जहां का युवा अब देश की एकता, अखंडता और रक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल हो रहा है। जम्मू कश्मीर के 575 युवा शनिवार को भारतीय सेना में शामिल हुए।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद एक ओर जहां पाकिस्तान घाटी के युवाओं को उकसाने में लगा हुआ है। वहीं स्थानीय युवा इससे बेखबर देश पर मर-मिटने की शपथ लेकर भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को बाना सिंह परेड ग्राउंड जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में आयोजित पासिंग आउट परेड में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न भागों से ऐसे ही 575 युवा अपनी ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय सेना में शामिल हो गए। उन्होंने देश की हिफाजत करने की कसमें खाई।
भारतीय सेना का हिस्सा बनने के बाद जम्मू कश्मीर के युवाओं ने Zee News से बातचीत में कहा कि हम देश के लिए मर मिटने को तैयार हैं। भारत मां की रक्षा के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। भारतीय सेना की JAK LI रेजिमेंट में शामिल होने के बाद इन जवानों ने कहा कि हमें सेना में शामिल होने पर गर्व महसूस कर रहे है। नवनियुक्त सैनिकों ने कश्मीर के युवाओं से अपील भी की कि देशहित में आगे आएं और देश की रक्षा के लिए भारतीय सेना में शामिल हों।
श्रीनगर के स्थानीय निवासी वसीम अहमद मीर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। उनका कहना था कि अब वह भी अपने पिता की तरह सेना में शामिल होकर मातृभूमि की सेवा करेंगे। वसीम ने कहा कि जब भी वह अपने पिता को सेना की वर्दी में देखता था, तो मुझमे यह जनून पैदा होता था कि एक दिन मई भी यह वर्दी पह्नु। आज जब यह सपना पूरा हो रहा है तो गर्व महसूस हो रहा है।
इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के 575 परिवारों में भी जबरदस्त खुशी का माहौल है। कश्मीर में हथियार उठा रहे युवाओं के लिए ये नए रंगरूट किसी मिसाल से कम नहीं हैं जो खुद को देश सेवा के लिए सपर्पित कर रहे हैं।
केंद्र सरकार के द्वारा आर्टिकल 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। वो दुनियाभर में भारत के इस फैसले का विरोध कर रहा है। ये अलग बात है कि उसे कहीं भी सफलता नहीं मिल रही है और वह हर कूटनीतिक मोर्चे पर असफल साबित हो रहा है।
Hi mates, how is all, and what you want to say on the topic of this article, in my view its truly awesome in favor of
me.
Very soon this web page will be famous amid all blog users, due to it’s
pleasant posts
Great post. I was checking constantly this blog and I’m impressed!
Very helpful info specially the last part 🙂 I care for such info a
lot. I was seeking this certain info for a long time. Thank you and best of luck.
114144 769093A blog like yours should be earning much money from adsense.~::- 701506